पेरिस: यात्रा का सबसे तेज साधन होने के कारण है कि आर्थिक रूप से संपन्न लोग किसी दूसरे विकल्प की जगह हवाई यात्रा को ज्यादा तरजीह देते हैं, लेकिन, कई बार इतनी तेज स्पीड में थोड़ी भी चूक दुर्घटना का बड़ा कारण बन जाती है। कई बार पायलट काफी चौकन्ने होकर अपने काम को अंजाम देते हैं। जरा सोचिए जब हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रही फ्लाइट के पायलट ही आपस में हाथापाई करने लगे, तो क्या होगा। जी हां ऐसी ही एक घटना फ्रांस में घटित हुई है, जहां एयर फ्रांस के दो पायलट उड़ान के दौरान ही एक दूसरे से लड़ाई करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि फ्लाइट अटेंडेंट्स को दोनों पायलटों के बीच जारी जंग को रोकने के लिए आना पड़ा। इससे चंद दिनों पहले ही सूडान के खार्तूम से अदीस अबाबा के लिए जा रही इथियोपियन एयरलाइंस के दोनों पायलट 37000 फीट की ऊंचाई पर सो गए थे। इस कारण उनका विमान अदीस अबाबा एयरपोर्ट को पार कर आगे निकल गया था।

ला ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, एयर फ्रांस की फ्लाइट जिनेवा से पेरिस जा रही थी। जब विमान अपनी निर्धारित ऊंचाई पर पहुंचा, तो दोनों पायलटों में ब्रीफकेस को एक दूसरे के सामान के ऊपर रखने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। मामला तब और ज्यादा बिगड़ गया, जब एक पायलट ने दूसरे के कमांड को मानने से इनकार कर दिया। देखते ही देखते जुबानी जंग मारपीट में तब्दील हो गई। एक पायलट ने दूसरे को थप्पड़ मार दिया। फिर तो दोनों ने एक दूसरे का कॉलर पकड़ कॉकपिट के अंदर ही मारपीट शुरू कर दी। दोनों के बीच मारपीट और गालीगलौज की आवाज इतनी तेज थी कि फ्लाइट अटेंडेंट्स से लेकर यात्रियों तक में दहशत फैल गई।

मामले को बिगड़ता देख फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू के सदस्यों ने बीच-बचाव का फैसला किया। गनीमत यह रही कि कॉकपिट अंदर से लॉक नहीं था। फ्लाइट अटेंडेंट्स कॉकपिट का दरवाजा खोल अंदर पहुंचे और गुत्थमगुत्था हुए पायलटों को एक दूसरे से दूर किया। हालांकि, फ्लाइट को उड़ाने के लिए दोनों पायलटों की जरूरत होती है, इसलिए दोनों को बाकी बची यात्रा को पूरा करने के लिए एक पास ही बैठाया गया। दोनों पायलट फिर से न उलझ जाएं, इसके लिए एक हट्ठे-कट्ठे केबिन क्रू के सदस्य को पायलटों के पीछे बैठाया गया। जिसके बाद विमान अपने गंतव्य पेरिस हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से लैंड हो पाया।

घटना की गंभीरता के मद्देनजर एयर फ्रांस को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा। एयर फ्रांस के एक प्रवक्ता ने कॉकपिट में पायलटों के बीच मारपीट को “पूरी तरह से अनुचित व्यवहार” बताया। उन्होंने कहा कि घटना सामान्य रूप से जारी उड़ान के आचरण या सुरक्षा को प्रभावित किए बिना जल्दी से समाप्त हो गई। फ्रांस के नागरिक उड्डयन सुरक्षा जांच प्राधिकरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, जांच के दौरान पायलटों को निलंबित कर दिया गया है। एयरलाइन ने पुष्टि की करते हुए बताया कि यह घटना जून में एयरबस ए 320 की उड़ान के दौरान हुई थी। घटना के दौरान पायलटों के बीच अनुचित इशारों का आदान-प्रदान विवाद का कारण था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here