विदेश डेस्क
वाशिंगटनः अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस कोरोना की जांच में निगेटिव पाये गये हैं। यह जानकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पेंस ने कोरोना की जांच कराई और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि पेंस ने सोमवार और मंगलवार दिन टेस्ट कराया और दोनों ही दिन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे पहले ट्रंप ने गत शुक्रवार को पेंस के प्रवक्ता कैटी मिलर के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी।
अमेरिका कर लेगा एक एक करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्टः-
ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका इस सप्ताह तक कोरोना के एक करोड़ टेस्ट पूरा कर लेगा जो अब तक दुनिया के किसी भी देश से सर्वाधिक होगा। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह अमेरिका कोरोना वायरस के एक करोड़ से ज्यादा टेस्ट पूरा करेगा जो किसी भी देश की तुलना में दोगुना होगा। हम दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, स्वीडन, फिनलैंड और अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार तक अमेरिका में 90 लाख कोरोना के टेस्ट हुए हैं। तीन सप्ताह पहले तक हम महज प्रतिदिन 1.5 लाख टेस्ट कर पाते थे, लेकिन अब प्रतिदिन तीन लाख टेस्ट कर रहे हैं।