इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में 25 दिसंबर को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने इराकी सेना और अर्द्धसैनिक बल हश शाबी की चौकियों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी मारे गये तथा जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस विभाग से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि इराक की राजधानी बगदाद से लगभग 90 किलोमीटर दूर डूलियो शहर में 25 दिसंबर की शाम आतंकवादियों ने इराकी सेना और अर्द्धसैनिक बल हश शाबी की चौकियों को निशाना बनाकर अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की। सूत्र के अनुसार सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई जिसमें एक सैनिक और हश शाबी के दो लड़ाके मारे गये तथा चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकवादी घटनास्थल से भाग निकले में कामयाब हो गये।