बगदाद (इराक) :  मध्य इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने पुलिस चौकी पर हमला किया जिसमें चार पुलिसकर्मी मारे गये। इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया।  सुरक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा कि आईएस आतंकवादियों ने बैजी में ऑयल पलाइन की देखरेख के स्थापित की गयी पुलिस चौकी पर शनिवार शाम हमला किया। इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी, जबकि एक आतंकवादी मारा गया। इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है।   आपको बता कि इराक में सुरक्षा बल ने  2017 में आईएस के आतंकवादियों का सफाया कर दिया था और इसके बाद यहां की सुरक्षा स्थिति सुधरी थी, लेकिन आईएस के आतंकवादी यहां एक बार फिर से सुरक्षा बलों तथा नागरिकों को निशाना बनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here