संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में यहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करने को बेशर्मी भरा बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी जानते हैं कि केजरीवाल के कार्यकाल का सबसे बड़ा घोटाला पावर डिस्कॉम्स के साथ मिलकर किया गया घोटाला है। इसके तहत उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में पीपीएसी, पेंशन सरचार्ज, मीटर किराया और फिक्स्ड चार्ज लगाने की अनुमति देकर जनता को लूटने का काम किया गया।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, आज दिल्ली में मध्यम वर्गीय आवासीय और व्यावसायिक उपभोक्ताओं, जिसमें छोटे व्यापारी भी शामिल हैं, को 09 से 13 रुपये प्रति यूनिट की दरों पर बिजली खरीदने के लिए मजबूर किया गया है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सच्चाई यह है कि दिल्ली में बिजली आपूर्ति की स्थिति 1997 में पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के दौरान दिल्ली विद्युत बोर्ड के गठन के बाद सुधारने लगी थी और 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के समय तक दिल्ली लगभग शून्य बिजली कटौती के चरण में पहुंच चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here