संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने और मिलने का समय मांगने के मुद्दे पर उन पर हमला किया है और कहा कि AAP नेताओं को एहसास हो चुका है कि वे दिल्ली विधानसभा का चुनाव हार रहे हैं।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बुधवार को आतिशी द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने और मिलने का समय मांगने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हर पार्टी को चुनाव आयोग के समक्ष अपनी शिकायत रखने का अधिकार है, लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कोई वैध शिकायत रखने के लिए पत्र नहीं लिखा है, बल्कि वह चुनाव आयोग पर दोषारोपण के लिये भूमिका बना रही हैं।

उन्होंने कहा कि आप के नेताओं को एहसास हो चुका है कि वे दिल्ली विधानसभा का चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंगालादेशी और रोहिंग्याओं के नकली वोटों के बचाव की उनकी कोशिशें जगजाहिर हो चुकी हैं। इसलिए अब वह हार के बाद के बचाव की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,“श्रीमती आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित ‘आप’ के सभी नेता अब चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करने के लिये पत्राचार का नाटक कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद ये दिल्ली पुलिस अधिकारियों की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े करेंगे। उन्होंने कहा कि अब यह कुछ भी कर लें,  दिल्ली की जनता ‘आप’ को विदा करने का मन बना चुकी है।

आपको बता दें कि आतिशी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। उन्होंने अपने पत्र में नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटों को जोड़ने और कटवाने का मुद्दा उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here