संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने से पहले राजनीतिक पार्टियां बिजली, पानी और अन्य मुद्दों पर एक-दूसरे को घेरने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी के बिल को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया, तो बीजेपी ने पलटवार किया।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को पानी के बिल के मुद्दे पर AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान छलावा करार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोगों को मिल रहे पानी के गलत बिलों पर केजरीवाल का बयान बहुत बड़ा छलावा है। उन्होंने कहा कि मुफ्त में पानी मुहैया कराने का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार के राज में नलों में पानी या तो आता नहीं और आता है,  तो गंदा और दूषित होता है, लेकिन लोगों को बिल हजारों में नहीं, बल्कि लाखों में आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड उन विभागों में  शामिल हैं,  जो पूरी तरह ‘आप’ सरकार के अधीन है,  फिर गलत बिलों को आज ठीक करने में क्या दिक्कत है, गलत बिल उनके जलबोर्ड ने भेजे हैं, इसे वह स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि केजरीवाल छलावा बंद करें,  जल बोर्ड को गलत बिल माफ नहीं करने, बल्कि ठीक करने हैं, इसे वह आज और अभी करें। इस समय में चुनाव आचार संहिता भी लागू नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि श्री केजरीवाल ने कहा, “ जब मैं जेल गया तो इन लोगों (भाजपा वालों) ने पीछे से कुछ तो गड़बड़ की है कि लोगों के हजारों रुपये पानी के बिल आने लगे।  दिल्ली के लोग दुखी हों, ये हम स्वीकार नहीं कर सकते। ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here