संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को प्रदेश की जनता के विकास के लिए काम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि AAP नेताओं को सपनों की सौदागीरी करने की बजाय, लोगों के विकास से जुड़े कामों को करना चाहिए। उन्होंने शनिवार को यहां दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा,“ आज हमें यह सुनकर  अच्छा लगा की कल पांच जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं को मुख्यमंत्री  आतिशी दिल्ली वालों के लिये सौगात बता रही हैं। ”

उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि आज मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया की असली सौगात विकास परियोजनायें होती हैं,  न की लोकलुभावनी घोषणायें। उन्होंने कहा कि आतिशी जिस क्षेत्रीय तीव्र परिवहन प्रणाली (आरआरटीएस) परियोजना को आज सौगात बता रही हैं, उसके लिये उनकी सरकार ने अपना छोटा सा आर्थिक सहयोग का हिस्सा न्यायालय की चेतावनी के बाद अदा किया था।

इसी तरह, मुख्यमंत्री आज जिस मेट्रो उद्घाटन का श्रेय लेने का प्रयास कर रही हैं, उसी जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क की परियोजना स्वीकृति को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने दो साल तक लंबित रखी थी। रिठाला- कुंडली मेट्रो परियोजना से दिल्ली सरकार का फिलहाल कोई लेना- देना ही नहीं है।  उन्होंने कहा कि आशा करते है कि अब से आगे आम आदमी पार्टी नेता सपनों की सौदागिरी छोड़कर जनता को विकास से जोड़ने के लिये काम करेंगे।

गौरतलब है कि आतिशी ने कहा कि नया रिठाला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर और आरआरटीएस परियोजना अंतर-राज्य कनेक्टिविटी को मजबूत करने और परिवहन चुनौतियों को आसान बनाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी रविवार को इन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here