संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के प्रवीण शंकर कपूर ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी पर तीखा प्रहार किया और इस प्रदेश सरकार की विफलता का एक और नमूना करार दिया है।

उन्होंने कहा कि आतिशी ने आज जिस पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्धाटन कर अपनी सरकार के लिए खुद तालियां बजाई वह असलियत में श्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना शासन की विफलता का एक और नमूना है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस पंजाबी बाग फ्लाईओवर पर मुख्यमंत्री से 02 सवालों का जवाब चाहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि क्या इस फ्लाईओवर का उद्घाटन अपनी तय डेडलाइन दिसम्बर 2023 से पूरा एक साल विलम्ब से हुआ है,  जिस कारण इसकी लागत भी बढ़ी है?

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बतायें कि क्या उनका इस फ्लाईओवर की लागत में 40 करोड़ रूपए की बचत का दावा गलत नही है,  क्योंकि फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के साथ जुड़े अंडरपास और फुटपाथों का निर्माण ही नहीं किया गया है?

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार बौखला गई है और जल्दबाजी मे आधे अधूरे प्रोजेक्टों का उद्धाटन कर रही है, गत माह शाहदरा विधानसभा में भी एक अधूरे फ्लाईओवर का उद्धाटन किया गया था।

उन्होंने कहा कि आज जिस फ्लाईओवर के उद्धाटन किया गया, उसके लिए आयोजित समारोह में मादीपुर के विधायक गिरिश सोनी को ना बुलाकर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने ओछी राजनीति की है। वहीं सुश्री राखी बिडलान को बुला कर सरकारी कार्यक्रम का राजनीतिकरण किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here