बीजेपी के विजन और मुख्यमंत्री पद के चेहरे की बजाय जनता के सवालों को जवाब दें केजरीवालः सचदेवा

0
16

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि जनता आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की राजनीतिक विदाई करने का मन बना चुकी है और उनके लिए बेहतर होगा कि वो बीजेपी के विज़न और मुख्यमंत्री चेहरे की चिंता छोड़ कर जनता के सवालों का जवाब दें। दस साल शासन काल में हुए भ्रष्टाचारों को लेकर जवाब दें।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने दस साल में केजरीवाल के विज़न के अनेक नमूने देखे हैं। दिल्ली को दस साल में एक नया स्कूल, कॉलेज, अस्पताल ना देकर, कोई बड़ा विकास प्रोजेक्ट ना देकर, प्रदूषण से लोगों का जीना दुश्वार करके और सार्वजनिक परिवहन ठप्प जो दूर्दशा लोगों का किया है, उसका परिणाम विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास विकास का विज़न नहीं है।

उन्होंने कहा कि हाँ केजरीवाल के पास शराब घोटाले के साथ ही शीशमहल तैयार करने और अवैध निर्माण करने का विजन है, जिसने साबित कर दिया है कि उनका भ्रष्टाचार पर संकल्प बहुत मजबूत है।

बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी के पास सामूहिक नेतृत्व का चेहरा है, लेकिन आम आदमी पार्टी के पास चेहरे की सबसे ज्यादा समस्या है, जो चेहरे हैं, वो सब दागदार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here