संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने फर्जी वोटर के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी (APP) और दिल्ली सरकार पर हमलावर है। पार्टी का कहना है कि उसने फर्जी वोटर को लेकर कई साक्ष्य दिये हैं, लेकिन केजरीवाल और उनकी पार्टी अपनी गलती और नाकामी स्वीकार करने के बजाय लोगों के बीच भ्रम पैदा करके अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम होगी।
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को कहा कि बीजेपी बार- बार कह रही हैं कि दिल्ली में अवैध वोटरों को बसाने का काम केजरीवाल और APP कर रही हैं। इसके कई साक्ष्य हमने दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद केजरीवाल लोगों को भ्रमित करके अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर 2024 को इलेक्टोरल रोल फ्रिज हो गया और नई मतदाता सूची 06 जनवरी को आने की बात तय हो गई, लेकिन दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में नए वोट बनाने के लिए आवेदन आए।
उन्होंने बताया कि सिर्फ नरेला विधानसभा में ही 24 दिसंबर को 2000 से ज़्यादा लोगों ने नए वोट बनाने के लिए अप्लाई किया। ऐसे ही 25, 26 और 27 दिसंबर को अलग अलग विधानसभाओं में आवेदन किए गए।
उन्होंने कहा कि ये आवेदन नहीं, बल्कि केजरीवाल की हेराफेरी की साजिश का नमूना है, जो 70 विधानसभाओं में देखे जा रहे हैं। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें से कोई भी आवेदक 18 से 20 साल वाले नहीं है। इनकी उम्र 30 तो किसी की 48 साल है।
सचदेवा ने सवाल किया कि आख़िर विधानसभा चुनाव आते ही दिल्ली में 30 साल और 80 साल के उम्र वाले वोटर कहाँ से आ गए। इन्हें कौन लेकर आया है और इनकी क्या बैकग्राउंड हैं। उन्होंने बताया कि हमने इन मुद्दों को लेकर इलेक्शन कमीशन को कल भी एक शिकायत भेजी है और आज एक और शिकायत भेजेंगे।
उन्होंने कहा कि कहा कि दिल्ली में जो फर्जी वोटर बनाने का खेल चल रहा है, उसपर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली कोई भी नागरिक जिसका वोट देने का अधिकार है, वह अपना वोट बनवने का अधिकार रखता है, लेकिन अगर कोई भी फर्जी तरीके से वोट देने की बात करेगा तो बीजेपी नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा कि आप सांसद संजय सिंह की पत्नी के वोट कटवाने के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी ऐसे निचले स्तर की राजनीति कभी नहीं करती है। उन्होंने कहा कि जिन दो महिलाओं ने संजय सिंह की पत्नी का वोट कटवाने के लिए आवेदन डाला है , उनमें से एक का नाम है मधु और दूसरे का नाम है सुरेश देवी और दोनों का संजय सिंह से पारिवारिक संबंध हैं।
उन्होंने कहा कि संजय सिंह जी बतायें कि इन दोनों महिलाओं का उनसे उनकी पत्नी से क्या संबंध है। इन दोनों से पारिवारिक झगड़ा है और इसलिए यह आरोप बिलकुल निराधार हैं कि बीजेपी वोट कटवा रही है।