संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी विधानसभा क्षेत्र 54 के चुनाव पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा शाहीन बाग थाना के एसएचओ को 04 मुस्लिम आवेदकों के खिलाफ मामला दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखने के निर्णय का स्वागत किया है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी विधानसभा क्षेत्र 54 के चुनाव पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा 04 मुस्लिम आवेदकों के खिलाफ शाहिन बाग थाना के एसएचओ को मामला दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखने के निर्णय का स्वागत करती है। ये चारों आवेदक जाली दस्तावेजों के आधार पर मतदाता पंजीकरण कराना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों से 14 दिसम्बर को मुलाकात की थी और उनसे आग्रह किया था कि फर्जी मतदाता तथा फर्जी आवेदनकर्ताओं की पहचान की जाए। साथ ही बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों द्वारा फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर मतदाता पंजीकरण को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है और बीजेपी मांग करती है कि सभी ईआरओ ऐसे मामलों में कड़ा रुख अपनाते हुए जाली दस्तावेजों के आधार पर मतदाता पंजीकरण कराने वालों को सख्त चेतावनी जारी करें।