संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बुजुर्गों को साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है और कहा कि केजरीवाल द्वारा आज “संजीवनी योजना” के फार्म भरवाने के नाम पर बुजुर्गों के साथ विश्वासघात की शुरुआत की गई है।
उन्होंने सोमवार को कहा कि केजरीवाल अपने होर्डिंग्स पर खुद को दिल्ली का बेटा और भाई बताते हैं, दिल्ली के बुजुर्ग केजरीवाल से जवाब चाहते हैं कि वह बतायें कि क्या संजीवनी कोई पंजीकृत सरकारी स्वास्थ योजना है। उन्होंने कहा कि खुद को श्रवण कुमार बताने वाले अरविंद केजरीवाल बतायें कि क्या कोई बेटा अपने मां बाप को इस तरह झूठे सपने बेचता है, जैसे वह बेच रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “दिल्ली के बुजुर्ग आज केजरीवाल से पूछना चाहते हैं, जब आपकी पंजाब सरकार ने आयुष्मान योजना लागू की हुई है, ऐसे में आप क्यों दिल्ली में उस लागू क्यों नही करते।” उन्होंने कहा कि असल में केजरीवाल की मंशा निजी अस्पताल इलाज के नाम पर वैसी किक बैक योजना चलाना चाहते हैं, जैसी निजी जांच केन्द्रों से चलाई थी।