File Picture

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द यूक्रेन जा सकते हैं। आपको बता दें कि रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद बाइडेन की यह पहले यूक्रेन यात्रा होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूक्रेन को समर्थन देने के लिए व्हाइट हाउस की तरफ से एक हाई-लेवल डेलिगेशन कीव जाने वाला है। इसके बाद बाइडेन या वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस के यूक्रेन जाने की उम्मीद जताई जा रही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 9 अप्रैल को कीव जाकर हालात का जायजा लिया था।

अदरअसल अमेरिका खुद को जंग में यूक्रेन के साथ दिखाना चाहता है। इसी वजह से बाइडेन के यूक्रेन जाने की उम्मीद जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बातचीत भी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जो बाइडेन और कमला हैरिस के अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के भी यूक्रेन जाने की संभावना है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

आपको बता दें कि ब्रिटेन, यूरोपियन यूनियन, ऑस्ट्रिया, पोलैंड के राष्ट्र प्रमुख भी यूक्रेन का दौरा कर चुके हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को लगातार मदद पहुंचाई जा रही है। हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को 800 मिलियन डॉलर की मदद का ऐलान किया है, जिसके बाद कुल अमेरिकी सहायता 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है।

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन इससे पहले जनवरी 2017 में बतौर उपराष्ट्रपति यूक्रेन दौरे पर गए थे। रूस-यूक्रेन जंग छिड़ने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पोलैंड के दौरे पर जा चुके हैं, जहां उन्होंने पोलैंड में नाटो के साथ मौजूद अमेरिकी सैनिकों से मुलाकात की थी। हालांकि कीव का ये उनका पहला दौरा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here