CORONA

दिल्लीः स्वास्थ्य को लेकर राहत भरी खबर है। देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 1 लाख 67हजार 059 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि एक दिन में 2 लाख 54 हजार 076 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1743059 रह गए हैं। देश में कोरोना रिकवरी रेट 94.60 प्रतिशत हो गई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 11.69 प्रतिशत है।

देश में मंगलवार को देश में कोरोना से बड़ी राहत मिली। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 67 हजार 59 नए केस सामने आए,  जबकि 2 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने रिकवरी की। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अब 3 करोड़ 92 लाख 30 हजार 198 हो गई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 17 लाख 43 हजार 059 हो गए हैं। देश में सक्रिय मामले अब 4.2 प्रतिशत है,  जबकि रिकवरी रेट वर्तमान में 94.60 प्रतिशत हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 166.68 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। उधर, देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 11.69 फीसदी है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 15.25% हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 73.06 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 14,28,672 लोगों के कोरोना परीक्षण किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here