दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 में एक बड़ा बदलाव हुआ है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है, जब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी से वोटिंग भी शुरू हो रही है। यह बदलाव 12 करोड़ 44 लाख से अधिक किसानों पर सीधा असर डालेगा। इसकी वजह से अब लाभार्थियों से एक खास सुविधा छिन गई है।

अब ताजा बदलाव के कारण पीएम किसान पोर्टल पर आप मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस नहीं देख पाएंगे। अब आप केवल अपने आधार नंबर अथवा बैंक अकाउंट नंबर से ही स्टेटस जान पाएंगे।

 

आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 7 बदलाव हो चुके हैं। कुछ दिन पहले लाभार्थियों के लिए को e-KYC करना जरूरी हो कर दिया गया था। हालांकि फिलहाल इसे कुछ दिन के लिए होल्ड किया गया है। नए बदलाव से  उससे लाभार्थियों को थोड़ी असुविधा होगी। आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल के मुताबिक अब रजिस्टर्ड किसानों की संख्या 12.44 करोड़ हो गई है।

 

क्या हुआ है बदलाः

केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना में पीएम किसान सम्मान योजना में बड़ा बदलाव करके किसानों को तोहफा दिया था। वह बदलाव था कि आप रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं। जैसे आपके आवेदन की क्या स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है। पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता था।

अब ताजा बदलाव के कारण पीएम किसान पोर्टल पर आप मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस नहीं देख पाएंगे। अब आप केवल अपने आधार नंबर अथवा बैंक अकाउंट नंबर से ही स्टेटस जान पाएंगे।

क्यों पड़ी बदलाव की जरूरतः

हालांकि मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करने में बहुत अधिक सहूलियत थी, लेकिनइसके नुकसान भी बहुत थे। दरअसल बहुत से लोग किसी का भी मोबाइल नंबर डालकर स्टेटस चेक कर लेते थे। ऐसे में किसानों की बहुत सारी जानकारी दूसरे लोग हासिल कर लेते थे। अब ऐसा होना मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here