दिल्लीः यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो इसके लिए आपको 20 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा।  देशभर के बैंकों में 16 और 17 दिसंबर को कामकाज प्रभावित रहने की आशंका है। दरअसल, यूएफबीयू (UFBU) यानी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस  ने 16 और 17 दिसंबर को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है।

आपको बता दें कि यूएफबीयू नौ यूनियनों का एकछत्र निकाय है, जिसमें अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC),अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) और राष्ट्रीय बैंक कर्मचारी संगठन (NOBW) शामिल हैं। इस यूनियन के अधीन 9 लाख कर्मचारी हैं।

हड़ताल की वजह:  बैक कर्मचारी बैंकों के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं और इसी को लेकर हड़ताल का आह्वान किया है। इस वजह से बैंकों में कामकाज प्रभावित रह सकता है। यही वजह है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित अधिकांश बैंकों ने अपने ग्राहकों को अलर्ट मैसेज भेज दिया है। बैंकों ने अपने ग्राहकों को चेक क्लीयरेंस और फंड ट्रांसफर जैसे बैंकिंग कार्यों पर प्रभाव के बारे में आगाह किया है।

19 दिसंबर तक होगी परेशान: बैंक यूनियनों की हड़ताल वैसे तो 16 और 17 दिसंबर तक को है और वहीं, 18 दिसंबर को शिलॉन्ग में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस दिन यू सोसो थाम की पुण्यतिथि है। इसके अलावा 19 दिसंबर को रविवार का दिन है। यानी 19 दिसंबर तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा। सीधे शब्दों में कहें, तो बैंक से जुड़े कामकाज के लिए आपको 20 दिसंबर का इंतजार करना होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here