दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में गिरावट आने से घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमत में आज 10वें दिन भी स्थिर रही। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर रविवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये पर स्थिर रही। वहीं एचपीसीएल (HPCL) के पेट्रोल पंप पर एक लीटर पेट्रोल 104.01 रुपये और डीजल 86.71 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

आपको बता दें कि पिछले सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था। वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं, वह पिछले कुछ दिनों से थमी हुई हैं। ये कीमतें केंद्र सरकार की तरफ से उत्पाद शुल्क कटौती और फिर राज्यों की तरफ से वैट कटौती के बाद भी नहीं बदली हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो इस कटौती से पहले पेट्रोल करीब 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था।

पिछले महीने डीजल का बाजार (Diesel Market) पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है, लेकिन भारत के खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। पिछले 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी। 24 सितंबर से मोदी सरकार के फैसले तक डीजल करीब 9.45 रुपये महंगा हो गया था।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर                       पेट्रोल रुपये/प्रति लीटर

दिल्ली 103.87 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नै 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
भोपाल 107.56 90.87
रांची 98.52 91.56
बेंगलुरु 100.58 85.01
पटना 105.92 91.09
चंडीगढ़ 94.23 80.90
लखनऊ 95.28 86.80
नोएडा 95.51 87.01

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं। हर रोज दोनों ईंधनों के दाम सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेजना पड़ेगा। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here