चंडीगढ़ः कांग्रेस मंगलवार का दिन खुश और गम दोनों लेकर आया। एक तरह जिग्नेश मवानी तथा कन्हैया कुमार ने कांग्रेस का दामन थामि लिया, तो नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
उधर, सिद्धू के समर्थन में एक-एक करके मंत्रियों और संगठन के नेताओं ने इस्‍तीफा देना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सिद्धू के घर पर महत्‍वपूर्ण बैठक चल रही है, जिसमें उनके गुट के नेता मौजूद हैं। कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी संगठन और सरकार से अभी और कई लोग इस्तीफी देंगे। आइए एक नजर डालते हैं कि पंजाब कांग्रेस में आज कब और क्या हुआः-

  • अपराह्न  1.00 बजेः नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से दिया इस्‍तीफा।
  • शाम 7.00 बजेः पंजाब काग्रेस कमिटी के कोषाध्यक्ष गुलजार इंदर चहल ने भी पद छोड़ा।
  • शाम 7.20 बजेः चन्नी कैबिनेट की मंत्री रजिया सुल्ताना का इस्‍तीफा।
  • शाम 7.25 बजेः परगट सिंह के इस्तीफे की खबर, लेकिन परगट ने किया इनकार।
  • शाम 7.30 बजेः योगिंदर ढींगरा ने पंजाब कांग्रेस के महासचिव पद से इस्तीफा दिया।
  • शाम 8.30 बजेः गौतम सेठ ने पंजाब कांग्रेस के महासचिव (प्रभारी प्रशिक्षण) का पद छोड़ा।

नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं। इसलिए, मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। कांग्रेस की सेवा करना जारी रखूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here