काबुलः तालिबान ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को मंत्रिपरिषद का प्रमुख यानी नई सरकार का मुखिया बनाया गया है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा करने के तीन सप्ताह बाद तालिबान ने मंगलवार को अपनी सरकार की घोषणा कर दी। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने आज इसकी जानकारी दी।
बिना किसी समारोह के सरकार की घोषणा करते हुए तालिबान ने बताया है कि अभी एक केयरटेकर कैबिनेट सरकार की जिम्मेदारी संभालेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि समारोह बुधवार को हो सकता है। दो उप प्रधानमंत्री बनाएऐ हैं। तालिबान की अंतरिम सरकार की सूचि निम्नलिखित प्रकार हैः-
प्रधानमंत्री – मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद
उप प्रधानमंत्री – मुल्ला बरादर
उप प्रधानमंत्री – अब्दुल सलाम हनाफी
गृह मंत्री – सिराजुद्दीन हक्कानी
रक्षा मंत्री – मोहम्मद याकूब मुजाहिद
वित्त मंत्री – मुल्ला हिदायतुल्ला बदरी
विदेश मंत्री – मौलवी आमिर खान मुतक्की
शिक्षा मंत्री – शेख मौलवी नूरुल्ला मुनीर
शरणार्थी मामलों के मंत्री – खलीलउर्रहमान हक्कनी
उप विदेश मंत्री – शेर मोहम्मद स्टेनेकजई (इन्होंने ही पिछले दिनों दोहा में भारत के राजदूत दीपक मित्तल से मुलाकात की थी)
संस्कृति मंत्रालय के उप मंत्री – जबीउल्लाह मुजाहिद
रक्षा मंत्रालय में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ – कारी फसीहउद्दीन
सेना प्रमुख – मुल्ला फजल अखुंद
डिप्टी चीफ ऑफ इंटेलिजेंस – मुल्ला ताज मीर जवाद
नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्यूरिटी (NDS) प्रमुख – मुल्ला अब्दुल हक वासिक
इस बीच अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने से ठीक पहले तुर्की के विदेश मंत्री यूसुफ एरिम ने अहम बयान दिया। यूसुफ ने मंगलवार को कहा, “हमारी दुनिया को यही सलाह है कि वे तालिबान की सरकार को मान्यता देने में किसी तरह की जल्दबाजी न करें।“