दिल्लीः लॉकडाउन के दौरान नॉन-कोविड मरीजों को इलाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान दो-तिहाई गैर कोविड मरीजों को को रूटीन चेकअप और हॉस्पिटल जाने में परेशानियां हुईं। यह खुलासा हुआ है आईसीएमआर (ICMR) यानी भारतीय चिकित्सा परिषद संगठन है।
आईसीएमआर की नई स्टडी के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से नॉन-कोविड मरीजों को इलाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आईसीएमआर ने बताया है कि स्टडी में शामिल 69 प्रतिशत गैर कोविड मरीजों को रूटीन चेकअप, 67 फीसदी को डे-केयर प्रोसिजर और 61 प्रतिशत को अस्पताल पहुंचने में मुश्किल हुई। वहीं, 59 फीसदी को डॉक्टर के अपॉइंटमेंट, 56 प्रतिशत को इमरजेंसी ट्रीटमेंट, 47 फीसदी को दवाइयां मंगाने और 46 प्रतिशत को हेल्थकेयर में देरी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आईसीएमआर के मुताबिक क्रोनिक नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज वाले लोगों को इस दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।