मुंबईः पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। शिल्पा ने ट्विटर पर दो पेज का एक नोट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा है कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। हमारा मीडिया ट्रायल बंद किया जाए।
आपको बता दें कि राज कुंद्रा के जेल जाने के बाद से शिल्पा शेट्टी को लेकर शोसल मीडिया पर कई अफवाहें फैल रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस पर शिल्पा शेट्टी ने लिखा है कि वह अभी चुप हैं और आगे भी चुप ही रहेंगी। समय के साथ सच खुद ही सबके सामने आ जाएगा।
बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा है कि हां पिछले कुछ दिन हर तरह से मुश्किल भरे रहे हैं। हम पर कई आरोप लगे और अफवाहें भी फैलीं। मीडिया और मेरे कथित शुभचिंतकों ने मेरे और परिवार के बारे में कई बातें कहीं। मेरे पूरे परिवार को ट्रोल किया जा रहा है। हम पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले में मेरा स्टैंड यह है कि मैंने अभी तक कुछ नहीं कहा है और मैं आगे भी चुप ही रहूंगी। मेरे नाम पर झूठी बातें ना बनाएं।
My statement. pic.twitter.com/AAHb2STNNh
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) August 2, 2021
शिल्पा ने लिखा, “एक सेलिब्रिटी के तौर पर मेरी फिलॉसॉफी है कि कभी शिकायत मत करो और कभी सफाई मत दो। मैं बस यही कहूंगी कि अभी जांच चल रही है। मुझे मुंबई पुलिस और भारत के न्यायालय पर भरोसा है। एक परिवार के तौर पर हम कानूनी मदद ले रहे हैं। तब तक मैं आपके निवेदन करती हूं, विशेष तौर एक मां के तौर पर, कि हमारे बच्चों की खातिर हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए। साथ ही मैं निवेदन करती हूं कि आधी-अधूरी जानकारी पर बिना सच जाने कमेंट करना बंद करें।”
आपको बता दें कि शिल्पा ने इस मामले की मीडिया रिपोर्टिंग के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। एक्ट्रेस ने 29 मीडिया संस्थानों और पत्रकारों पर झूठी खबरें प्रकाशित और प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए 25 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया है। हालांकि, शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस को ज्यादा राहत नहीं मिली और अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर के लिए टाल दी है। अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा था कि सूत्रों के आधार पर चल रही खबरों में कोई मानहानि नहीं है।