file picture

देश में कोरोना वायरस से होने वाली दैनिक मौतों के मामले में कमी आने लगी है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण से 3128 मरीजों की मौत हुईं। यदि साप्ताहिक आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों पर गौर करें, तो रविवार को खत्‍म हुए सप्‍ताह में, राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मौतों की संख्‍या में 17 प्रतिशत की आई। पिछले 12 हफ्तों में यह पहली बार है, जब मृत्‍यु-दर घटी हो।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण 1,52,734 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,80,47,534 हो गआ। वहीं इस दौरान 2,38,022  लोगों ने इस महामारी को मात दी, जिसके बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 2,56,92,342 हो गया। देश में इस समय कोरोना 20,26,092 सक्रिय मामले हैं। देैश में कोरोना से अब तक  3,29,100 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना की दूसरी लहर में मौतों की संख्या ने झककोर कर रख दिया था, लेकिन अब पूर्वोत्‍तर के कुछ राज्‍यों और लद्दाख को छोड़कर बाकी सभी राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कमजोर पड़ने लगी है। देश में लगातार तीसरे सप्‍ताह इस प्राण घातक विषाणु के दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई है। हालांकि इस सप्‍ताह के आंकड़ों ने ज्‍यादा राहत दी है क्‍योंकि पिछले हफ्ते तक जिन राज्‍यों में मामले  बढ़ रहे थे, वहां भी संक्रमण घटने लगा है।

देश में 24 मई से 30 मई के बीच संक्रमण के 12.95 लाख मामले सामने आए। देश में पिछले सप्‍ताह के मुकाबले मामलों की संख्‍या में 27 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई, जो संक्रमण की दूसरी लहर में सबसे तेज गिरावट है। इस दौरान 24,372 मरीजों की मौत हुई, जबकि इससे पहले वाले हफ्ते में हुईं 29,331 मौतों से करीब 5,000 कम है। हालांकि इनमें महाराष्‍ट्र और उत्‍तराखंड की तरफ से आंकड़ों में शामिल की गईं पिछली मौतें भी शामिल हैं।

इस हफ्ते से पहले, लगातार 11 हफ्तों तक कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़ती रही थी। दूसरी लहर ने देश के हेल्‍थ इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को पूरी तरह ध्‍वस्‍त कर दिया था। सिर्फ मई के महीने में ही, देशभर में कोविड-19 के चलते सवा लाख से ज्‍यादा लोगों की जान गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here