ममता मंत्रिमंडल में इस बार कई नए चेहरे, 43 मंत्रियों ने ली शपथ

0
339

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में प्रचंड जीत के साथ ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गई हैं। ममता बनर्जी ने शपथ लेकर कामकाज भी संभाल लिया है, लेकिन उनके मंत्रिमंडल ने आज सोमवार को शपथ ली है। राजभवन में 40 मंत्रियों ने शपथ ली, तो वहीं 3 मंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शपथ ली। इनमें ममता सरकार में वित्त मंत्री रहे अमित मित्र भी शामिल थे, लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि शपथ ग्रहण में 2 गज की दूरी नहीं दिखी। शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 10.45 बजे राजभवन में हुआ।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राजभवन में कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सभी कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्रियों को शपथ दिलवाई। वहीं तीन मंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शपथ ग्रहण की। मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ममता बनर्जी भी यहां पर मौजूद रहीं।

इससे पहले टीएमसी नेता बिमान बनर्जी को लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था। राज्य में विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले कई TMC विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। ऐसे में ममता के मंत्रिमंडल में इस बार कई नए चेहरे शामिल हैं।

इस बीच चुनाव नतीजों के बाद बंगाल में हिंसा को लेकर सियासत भी तेज है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को राजधर्म का पाठ भी पढ़ाया तो वहीं दूसरी और आज शपथ ले रहे टीएमसी के विधायकों में फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी दो ऐसे नाम हैं, जिन्हें नारदा स्टिंग केस में आरोपी भी बनाया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्यपाल जगदीप घनखड़ ने नारदा स्टिंग केस में टीएमसी के चार नेताओं के खिलाफ सीबीआई केस चलाने की इजाजत दे दी है। जिन चार नेताओं के खिलाफ राज्यपाल ने सीबीआई केस चलाने की इजाजत दी है उसमें फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी के नाम शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here