देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं रहा है। इस जानलेवा विषाणु के कारण ओडिशा के मशहूर मूर्तिकार एवं राज्यसभा सांसद रघुनाथ मोहापात्रा का रविवार को निधन हो गया। पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित मोहापात्रा पिछले सप्ताह कोरोना से संक्रमित हुए थे। उनका भुवनेश्वर के एम्स में इलाज चल रहा था।
24 मार्च 1943 को ओडिशा में पुरी जिला के सासन पाडिया, पुरी, ओडिशा जन्मे मोहापात्रा के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सहित विभिन्न नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
कोविंद ने ट्वीट कर कहा…
With the passing away of Raghunath Mohapatra, the field of art has become poorer. A very talented sculptor of traditional forms, he was honoured with all the three Padma awards. His absence is an irreparable loss. My condolences to his family, friends and followers.
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 9, 2021
वेंकैया ने कहा…
राज्य सभा सांसद और प्रसिद्ध मूर्तिकार श्री रघुनाथ महापात्रा जी के निधन का दुखद समाचार पा कर व्यथित हूं। शोक संतप्त परिजनों और उनके प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति!
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 9, 2021
मोदी ने कहा…
Saddened by the demise of MP Shri Raghunath Mohapatra Ji. He made pioneering contributions to the world of art, architecture and culture. He will be remembered for his contributions towards popularising traditional crafts. My thoughts are with his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2021
वहीं पटनायक ने ट्वीट कर कहा कि मोहपात्र को ओडिशा में कला और विरासत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। मैं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।
आपको बता दें कि कोविड-19 के तांडव को रोकने के लिए देश के 16 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, मिजोरम और गोवा शामिल हैं।
वहीं 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन यानी यहां पाबंदियां तो हैं, लेकिन छूट भी है। इनमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं।