बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा शर्मा असम के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पार्टी विधायक दल की बैठक में रविवार को शर्मा को नेता चुना गया। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी महासचिव अरुण सिंह और प्रदेश बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा भी शामिल हुए। वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

आपको बता दें कि शर्मा और सोनोवाल शनिवार को ही दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मिलकर लौटे थे। आपको बता दें कि दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के आवास पर उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी (संगठन) बीएल संतोष की मौजूदगी में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई। इसी के बाद से शर्मा को सीएम बनाए जाने की अटकलें तेज थीं।

आपको बता दें कि असम में तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 75 सीटें मिली हैं, जो बहुमत से ज्यादा है। इसके साथ ही बीजेपी ने असम में इतिहास रच दिया है, क्योंकि 70 साल में कभी किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी नहीं की।

पूर्व सीएम सोनोवाल ने कांग्रेस नेता राजिब लोचन पेगू को 43,192 वोट से हराकर माजुली सीट पर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की। वहीं शर्मा ने जालुकबारी सीट पर कांग्रेस के रोमेन चंद्र बोरठाकुर को 1.01 लाख मतों के अंतर से पराजित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here