Lockdown In Karnataka

बेंगलुरुः कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दो सप्ताह का लॉकडाउन लागू कर दिया है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि  कोरोना कर्फ्यू इसे रोकने में कामयाब नहीं हुआ। इसलिए 10 मई यानी सोमवार सुबह 6 बजे से 24 मई सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन किया जाएगा। इस दौरान सभी होटल, पब और बार बंद रहेंगे। भोजनालय, मांस की दुकानें और सब्जी की दुकानें सुबह 6-10 बजे तक खुलेंगी।

येदियुरप्पा ने कहा कि यह लॉकडाउन अस्थायी है और प्रवासी मजदूरों से मेरी अपील है कि वे राज्य छोड़कर नहीं जाएं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सुबह 10 बजे के बाद एक भी व्यक्ति को जाने- आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मैंने पुलिस अधिकारियों को कठोर कार्रवाई करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि हमने यह निर्णय संक्रमण के बढ़ते मामलों तथा इसके कारण होने वाली मौतों की वजह से लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here