Coronavirus Cases In India
फाइल फोटो

भारत में कोरोना वायरस का तांडव जारी है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों में  3.5 लाख नए मामले सामने आए हैं। थोड़ी सी राहत की बात यह है कि लगातार दूसरे दिन भी देश  में दो लाख से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी है।

देश में शनिवार को 25 लाख 36 हजार 612 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया तथा अब तक 14 करोड़ 09 लाख 16 हजार 417 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,49,691 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 69 लाख 60 हजार 172 हो गया। इस दौरान 2,17,113 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इससे पहले एक दिन पहले रिकार्ड  2,19,838 लोग ठीक हुए थे। देश में अब तक एक करोड़ 40 लाख 85 हजार 110 लोग कोरोना को मात दे  चुके हैं।

देश में सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने से इनकी संख्या 26,82,751 हो गई है।  वहीं 2767 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,92,311 हो गया है। देश में रिकवरी रेट घटकर 83.05 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 15.82 प्रतिशत हो गई है , जबकि मृत्युदर कम होकर 1.13 फीसदी रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here