rahul gandhi
File Picture

बंगाल में विधानसभा चुनाव के चार चरणों के लिए मतदान हो चुका है. अभी चार और चरण के मतदान होंगे. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने उत्तर बंगाल के नक्सबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में गोलपोखर से बंगाल में चुनाव प्रचार की शुरुआत की. उन्होंने बीजेपी और टीएसी पर बड़ा हमला बोला. राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाल में आग लगा रही है, तो ममता जी खेल खेल रही हैं. राहुल ने कहा कि राज्य का कोई विकास नहीं हुआ है, हमने बीजेपी के साथ कभी समझौता नहीं किया है, हमारी आरएसएस से विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी विचारधारा ने गांधी जी की हत्या की है. उस विचारधारा के खिलाफ खड़े रहेंगे. मर जाएंगे, लेकिन नहीं हटेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि यह पहला प्रदेश है, जहां रोजगार लेने के लिए कट मनी देनी होती है. ममता जी कहती हैं कि चुनाव के समय खेल होंगे. कैसा खेल.. यहां का सड़क कौन बनाएगा? खेल खिलाना है, तो सड़क पर खलेंगे ना. यहां कॉलेज-यूनिवर्सिटी कौन बनाएगा? खेल खेलना है, तो मैदान में खेलेंगे. ड्रामा चल रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु और असम में जब मैंने लोगों से पूछा कि आपको क्या लगता है? उन्होंने हमें बताया है कि पहली बार ऐसा लग रहा है कि हमारे इतिहास पर, भाषा पर आक्रमण हो रहा है. जो विचारधारा बीजेपी बंगाल में फैलाने की कोशिश कर रही है. वही विचारधारा असम में फैला रही है. वही विचारधारा तमिलनाडु में फैला रही है. वह नफरत फैला रहे हैं. शाह और नरेंद्र मोदी को कुछ नहीं होने वाला है. आग लगेगी, तो यहां लगेगी. बंगाल जलेगा. बंगाल की माताएं और बहनें रोएंगी. इन्होंने बंगाल को बांट दिया है. बंगाल में आग लगेगी, उसे कोई नहीं रोक सकेगा. ऐसी आग लगेगी कि बंगाल में उसे कोई नहीं देखा होगा. मैं चुनाव में भाषण करने नहीं आया हूं कि यह बताने आया हूं कि बंगाल बंट गया, तो सबसे ज्यादा नुकसान बंगाल की जनता और भविष्य को होगा.

राहुल ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में आग लगाई. उसके बदौलत चुनाव जीते. उसके बाद क्या हुआ ? आज वहां क्या हो रहा है? कोरोना आता है. अस्पताल लाशों से भरे हैं. जहां भी देखो, लोग कोरोनों से मर रहे हैं. सीएम को समझ नहीं आ रहा है. मोदी दी ने आधी रात से नोटबंदी कर दी, लाखों लोग बर्बाद हो गए. लाइन में मोदी जी दिखे क्या? लाखों का सूट पहनते हैं. कहते हैं कि काले धन के खिलाफ लड़ाई कर रहे हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी का यह पहला दौरा है. इससे पहले उन्होंने असम, केरल और तमिलनाडु के विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए कई सभाएं, रोड शो और जनसंपर्क कार्यक्रम किए थे. बता दें कि बंगाल में अभी कांग्रेस की पकड़ उत्तर दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद जैसे कुछ ही जिलों में है और इन इलाकों में आखिरी तीन चरणों में वोटिंग होनी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here