Coronavirus
सांकेतिक तस्वीर

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद यूपी में भी कोरोना का कहर दिखने लगा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18,021 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक का एक रिकॉर्ड है. सोमवार को 13685 संक्रमित मिले थे. कोरोना के नए मामलों में अकेले 5382 तो लखनऊ के ही हैं. इसके अलावा, प्रयागराज में 1856, वाराणसी में 1404 व कानपुर में 1271 नए मामले सामने आए हैं. अब तक यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है, इसके बाद भी कोरोना के बढ़ते मामले डरा रहे हैं.

इससे पहले सोमवार को बीते 24 घंटे में 13685 नए संक्रमित मिले थे. प्रदेश में अब 81876 एक्टिव केस हैं जबकि 72 लोगों ने इसके कहर से दम तोड़ा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 9224 हो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के 13685 नए मरीजों के साथ ही 3197 मरीज ठीक हुए हैं. प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 81576 हो गई है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 81,576 है. कल प्रदेश में 1,93,379 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 89,000 से ज्यादा सैंपल की जांच RT-PCR के जरिए की गई है. अब तक प्रदेश में 3,69,54,537 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज अब तक 75,76,365 लोगों को दी जा चुकी है. वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक 12,70,243 लोगों को लगाई जा चुकी है.
सीएम योगी ने दिए निर्देश

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से युद्धस्तर पर शुरू किया गया काम अब जमीन पर दिखाई देने लगा है. बस स्टेशनों पर प्रत्येक घंटे सफाई और परिवहन निगम की बसों का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है. यात्रियों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराया जा रहा है. रेलवे स्टेशनों व एयरपोर्ट पर भी सख्ती बरती जा रही है. किसी भी यात्री को असुविधा न हो इसके लिये खुद विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर मुस्तैद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here