पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार की घटना को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे बंगाल पर कब्जा करने के इरादे से रोज यहां आ रहे हैं। आइए आपका स्वागत है। कोई आपको रोक नहीं रहा, लेकिन आप लोगों को डराने-धमकाने की बजाय खुश रखें।

ममता ने कहा कि पहले आप सुरक्षा बलों के जरिए लोगों की जान लेते हैं और बाद में उन्हें क्लीन चिट देते हैं। ये नरसंहार है। उन्होंने गोलियां बरसाईं। वे उनको पैर या शरीर के निचले हिस्से में गोली मार सकते थे, लेकिन सब गोलियां उन्हें गर्दन या छाती में लगीं।

उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि आयोग को एमसीसी (MCC)  यानी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का नाम बदलकर मोदी कोड ऑफ कंडक्ट रख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे जितनी ताकत लगा ले, लेकिन मुझे अपने लोगों का दर्द साझा करने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। सीएम ममता ने कहा कि मुझे कूच बिहार के भाइयों और बहनों से मिलने से तीन दिन रोक सकते हैं, लेकिन मैं चौथे दिन वहां पहुंचूंगी।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में शनिवार चौथे चरण का मतदान हुआ था। इस दौरान कूच बिहार के सितालकुची में सीआरपीएफ (CISF) की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए चुनाव आयोग ने क्षेत्र में नेताओं की एंट्री को 72 घंटे के लिए रोक दिया था। साथ ही पांचवें दौर के मतदान से 72 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार बंद करने का आदेश भी आयोग ने जारी कर दिया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here