Arvind Kejriwal

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी बेलगाम हो रही है. ऐसे में अटकलें लग रही थीं की दिल्ली में लॉकडाउन लग सकता है. इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बयान आया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा.

केजरीवाल एलएनजेपी अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि अस्पताल मैनेजमेंट को दुरुस्त करने की जरूरत है. कोरोना की स्थिति पर उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है. केजरीवाल ने कहा कि नवंबर में हमने जो तैयारी की थी, अब हम दोबारा उसी स्तर की तैयारी कर रहे हैं. आज हमने एलएनजेपी अस्पताल का निरीक्षण किया है.

सीएम केजरीवाल ने बताया कि अभी हमारे पास 7-10 दिन की वैक्सीन है. हम लगातार दिल्ली और केंद्र सरकार के एक्सपर्ट्स के संपर्क में हैं. अभी कोई कुछ भी कहने की स्थिति नहीं है. ये पीक कहां तक जाएगा, कुछ नहीं कह सकते. दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा. एक-दो दिन में कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 8521 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 11 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा मामले हैं. पिछले साल 11 नवंबर को एक दिन में 8593 नए मामले सामने आए थे. वहीं इस दौरान 39 मरीजों की मौत भी हुई है, जो पिछले साल 15 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 15 दिसंबर को एक दिन में 41 लोगों की मौत हुई थी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में आज रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट हुए. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 1,09,398 टेस्ट हुए, जो अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here