Arvind Kejriwal

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ऐसे में केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. एहतियात के तौर पर दिल्ली में सभी स्कूल यानी सरकारी और प्राइवेट को अगले आदेश तक बंद करने का फरमान जारी किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर तेज होती जा रही है. गुरुवार को 7,437 नए मामले सामने आए हैं, जो 139 दिनों के बाद आया है. इससे पहले पिछले साल 19 नवंबर को दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 7,546 नए मरीज आए थे, जो गुरुवार की तुलना में ज्यादा था.

दिल्ली में पिछली बार सात हजार से अधिक मामले पिछले साल 19 नवंबर को आए थे. उस दिन 24 घंटे में 7,546 नए मामले की पुष्टि हुई थी लेकिन संक्रमण रेट 12.09 फीसदी दर्ज हुआ था. यहीं नहीं, उस दिन दिल्ली में 98 मरीजों की जान चली गई थी लेकिन गुरुवार 8 अप्रैल को दिल्ली में 7,437 नए मामले आए हैं, लेकिन संक्रमण रेट उस दिन की तुलना में काफी कम 8.10 फीसदी है. यही नहीं, उस दिन जहां 98 मौतें हुई थीं गुरुवार को सिर्फ 24 मौतें हुई हैं.

इसके आधार पर कहा जा सकता है कि दिल्ली में मामले जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बार पहले की तरह सीवियरिटी नहीं है, मौतें कम हो रही हैं. एक दिन पहले यानी बुधवार को जितने नए मरीज आए थे, अगले दिन उससे 1,931 मरीज ज्यादा आए हैं. यही नहीं, संक्रमण दर में एक दिन के अंदर 2 फीसदी का बड़ा उछाल है. एक दिन के अंदर 4 मौतें अधिक हुई हैं. वहीं, एक दिन में 1,726 नए एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here