West Bengal Elections 2021
फोटो: सोशल मीडिया

पश्चिम बंगाल में शनिवार (27 मार्च) को पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. सुबह 7:00 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच इन सभी विधान क्षेत्र में औसतन 79.79% मतदान हुए हैं. बीजेपी (BJP) ने मतदान पर खुशी जताई है, जबकि टीएमसी (TMC) ने मतदान को लेकर चिंता जताई है, जबकि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने केंद्रीय वाहिनी पर पक्षपात के आरोप को खारिज कर दिया है.

आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक बांकुड़ा जिले में शाम 6.00 बजे तक 80.03 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि झाड़ग्राम में 80.55 फ़ीसदी. पश्चिम मेदिनीपुर में 80.16 फ़ीसदी और पूर्व मेदिनीपुर में 82.42 फ़ीसदी वोटिंग हुई है. पुरुलिया में 77.13 फ़ीसदी वोटिंग रिकॉर्ड किया गया है. सर्वाधिक 85.25 फीसदी वोटिंग बांकुड़ा के सालतोड़ा विधानसभा में हुई है.पूर्व मेदिनीपुर के खेजूरी में 84.43 फीसदी लोगों ने मतदान किया है, जबकि दक्षिण कांथी में 83.76 फीसदी लोगों ने वोट दिया है.

सुबह से ही कई क्षेत्रों में हिंसा की खबरें भी मिल रही थीं. सालबनी में संयुक्त मोर्चा उम्मीदवार सुशांत घोष को घेरकर टीएमसी के लोगों ने नारेबाजी की और उन पर हमले की कोशिश भी की. कांथी इलाके में शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. ड्राइवर के साथ मारपीट की गई. कुछ मतदान केंद्रों के अंदर सेल्फ हेल्प ग्रुप के नाम पर महिलाएं घुसकर कथित तौर पर बीजेपी के खिलाफ वोटिंग के लिए लोगों को उकसा रही थीं. पुरुलिया से टीएमसी उम्मीदवार का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बीजेपी कार्यकर्ता को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं जिस पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की है.

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 627 शिकायतें मिली हैं. पटाशपुर में हमले की घटना में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सौमेंद्र अधिकारी पर हमले के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. केशियारी की घटना की जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here