बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास का नतीजा कर दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया.
इस बार कुल 78% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कला संकाय के 77.97 फीसदी, कॉमर्स के 91.48 फीसदी और साइंस के 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कला संकाय में मधु भारती खगड़िया और कैलाश कुमार सिमुताल टॉपर रहे. इस साल 10 लाख 45 हजार 950 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in, bsebssresult.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर रिजल्ट देख सकते हैं. नीचे दिए फ्रेम में डिटेल भरकर भी रिजल्ट देख सकते हैं.