एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मार्च 2021 सेशन के जेईई (JEE) मेन एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एनटीए द्वारा बुधवार रात को जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस बार 13 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है। छात्र अपना रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जेईई मेन की परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच हुई थी। इसके लिए कुल 619638 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस तरह से एनटीए ने महज छह दिन में ही रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एनटीए के मुताबिक, 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 13 स्टूडेंट्ड में से राजस्थान और तेलंगाना के तीन-तीन छात्र शामिल हैं। वहीं दिल्ली और महाराष्ट्र के दो-दो जबकि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और बिहार से एक-एक हैं।