rahul gandhi
File Picture

असम विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ढिब्रूगढ़ में कॉलेज के छात्रों से बात की. इस दौरान राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस यहां जीतती है तो राज्य में नागरिकता कानून (CAA) लागू नहीं किया जाएगा. राहुल ने कहा कि लोकतंत्र में गिरावट आ रही है. युवा बेरोजगार है, किसान विरोध कर रहे हैं, सीएए है. राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर वो केंद्र सरकार में हैं तो असम के लोगों से उनकी संस्कृति, भाषा को भूलने के लिए नहीं कह सकते. कांग्रेस ने आरएसएस पर भी हमला बोला. राहुल ने कहा कि नागपुर में पैदा हुई एक शक्ति पूरे देश को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.

राहुल ने कहा, ‘लोकतंत्र का अर्थ है- असम की आवाज असम पर राज करे. यदि हम छात्रों को शामिल नहीं करते हैं तो कोई लोकतंत्र नहीं हो सकता है. युवा को सक्रिय रूप से राजनीति में भाग लेना चाहिए और असम के लिए लड़ना चाहिए. आपको पत्थरों, लाठियों से नहीं प्यार से लड़ना होगा.’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कॉलेज छात्रों से कहा कि बीजेपी लोगों को बांटने के लिए नफरत फैलाती है.

राहुल गांधी ने कहा कि जो एयरपोर्ट के मामलों में हो रहा है, वही चाय के बागानों में भी हो रहा है. जब हमारी सरकार थी तो हमने असम को सुरक्षा दी थी. हजारों-करोड़ रुपये के स्पेशल पैकेज, इन्वेस्टमेंट पॉलिसी जिसमें कोई भी अगर इन्वेस्ट करना चाहता है उसको हम सब्सिडीज देते थे. उसको कैंसिल कर दिया गया .

कांग्रेस नेता ने कहा कि आपको बांटा जा रहा है, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा कर, एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ा कर और फिर जो आपका है, वह आपसे छीनकर अपने उद्योगपति मित्रों को दिया जा रहा है.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘भारत में अलग-अलग भाषाएं हैं. आपकी अपनी भी एक भाषा है, जैसे तमिलनाडु में तमिल, बंगाल में बांग्ला है. इन भाषाओं, धर्मों और लोगों के बीच में जो खुली बातचीत होती है, उसको हम हिंदुस्तान कहते हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here