इमरान ने कहा- बालाकोट एयरस्ट्राइक का दर्द बड़ा बेदर्द, नहीं भूल सकते कश्मीर

0
159
imran khan

इस्लामाबाद.पाकिस्तान को कश्मीर का दर्द भुलाए नहीं भूलता। आज़ादी के बाद पिछले सत्तर सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार जंग हो चुकी है। वैसे कुछ लोग कहते हैं कि चार युद्ध हुए हैं। मगर आख़िरी बार 1999 में जब दोनों देशों की फौजें लड़ी थीं, तो जंग का औपचारिक एलान नहीं हुआ था। हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी, दुनिया की सबसे लंबे वक़्त तक चलने वाली सामरिक समस्या कही जा सकती है। इसी तनातनी का नतीजा है कि दोनों देशो ने एटमी हथियार विकसित किए। यानी आज की तारीख़ में भारत और पाकिस्तान के बीच जो विवाद है, उसे इलाक़ाई तनातनी कहकर अनदेखा नहीं किया जा सकता। इस तनातनी से बाक़ी दुनिया के लिए भी बड़ा ख़तरा पैदा होने का डर है।

भारत और पाकिस्तान को आज़ादी एक साथ ही मिली थी। भारत, ब्रिटिश साम्राज्य का सबसे बड़ा उपनिवेश था। 15 अगस्त 1947 को हिंदुस्तान पर हुकूमते ब्रतानिया ख़त्म हो गई। आज़ादी से पहले कई महीनों तक मुल्क के बंटवारे को लेकर खींचतान चलती रही थी। आख़िर में विवाद को हिंसक होता देख, ब्रिटेन, भारत को दो हिस्सों में बांटकर आज़ादी देने को राज़ी हो गया। पाकिस्तान के तौर पर एक अलग मुस्लिम देश बना। पाकिस्तान बनाने का मक़सद मुसलमानों की उन चिंताओं को दूर करना था, कि वो आज़ाद भारत में हिंदुओं के बहुमत की वजह से नुक़सान में रहेंगे।

जब देश का बंटवारा हुआ तो देश के दो बड़े सूबों पंजाब और बंगाल को भी मज़हबी आबादी की बुनियाद पर बांटा गया। इस बंटवारे की जानकारी, आज़ादी के दो दिन बाद उजागर की गई। बंटवारे ने लाखों लोगों को अपने ही देश में बेगाना बना दिया। उन्हें अपना घर-बार छोड़कर नए मुल्क जाना पड़ा। हालिया तारीख़ में इंसानों की ये सबसे बड़ी अदला-बदली थी। भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की वजह से जितने लोग शरणार्थी बने, वो युद्ध और अकाल के अलावा किसी और वजह से शरणार्थी बनने वालों की सबसे बड़ी तादाद थी।

पाकिस्तान इसके बाद से लगातार छद्म युद्ध कर रहा है। हर तरफ मुंह की खाने के बाद भी सिर उठा रहा है। इन कदमों से शांति प्रयासों को धक्का ही लगेगा और शायद वहां के हुक्मरान यही चाहते भी हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान भारत के साथ कभी भी सीधा चाल नहीं चल सकता। उसे आतंक को पोषित करने और फिर भारत में खून-खराबा कराना ही एकमात्र रास्ता दिखाई देता है।

अभी कल शुक्रवार को ही दोनों देशों के बीच सहमति बनी कि दोनों देश एक दूसरे की संप्रभुता में दखल नहीं देंगे। दोनों देश सीमा पर शांति बहाल करने के लिए 2003 में हुए संघर्ष विराम समझौते का पूरी तरह पालन करने पर राजी हुए। दोनों सेनाओं के सैन्य अभियानों के महानिदेशक यानी डीजीएमओ के बीच एलओसी पर लगातार जारी गोलाबारी की बड़ी घटनाओं के बाद यह बातचीत बुधवार को हुई और गुरुवार से यह संघर्ष विराम जमीनी हकीकत भी बन गया। मगर इसके एक ही दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सुर बदल दिया। सीजफायर उल्लंघन और भारत में घुसपैठ करने वाले आतंकियों की पनाहगाह बने पाकिस्तान को उन्होंने ‘शांति और स्थिरता’ का पक्षधर बताया है और सारी जिम्मेदारी भारत पर डाल दी है।

इमरान ने ट्वीट किया है, ‘पाकिस्तान पर भारत के अवैध सैन्य हवाई हमले के दो साल होने पर मैं पूरे देश और अपनी सेना को बधाई देता हूं। एक गर्वित और आत्मविश्वासी राष्ट्र के तौर पर हमने अपने हिसाब से समय और जगह पर दृढ़ता से प्रतिक्रिया दी। कैद किए गए पायलट को वापस करके हमने भारतीय भारत की गैर-जिम्मेदाराना सैन्य अस्थिरता के सामने हमने दुनिया को भी पाकिस्तान का जिम्मेदार रवैया दिखाया, पर लंबे वक्त से चली आ रही कश्मीर की आजादी की मांग और अधिकार को देने के लिए UNSC रेजॉलूशन के मुताबिक भारत को कदम उठाने चाहिए।’

याद रहे, 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में CRPF सैनिकों पर आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में भारत ने 26 फरवरी को आतंकी कैंप्स को निशाना बनाते हुए बालाकोट पर एयरस्ट्राइक कर डाली। इस पर बौखलाए पाकिस्तान ने अगले दिन भारतीय सीमा में अपने विमान भेज दिए। भारतीय वायुसेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए इन विमानों को खदेड़ दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here