file Picture

दो दिन स्थिर रहने के बाद देश में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के कारण का असर आज घरेलू स्तर पर भी देखने को मिला तथा दोनों ईंधनों के दामों में वृद्धि हुई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 90.83 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 35 पैसे चढ़कर 81.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल में 25 पैसे और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।  पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। इस समय लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं। कुछ शहरों में तो यह 100 रुपये के स्तर को भी पार कर चुका है।

2021 पेट्रोलियम ईंधनों  के लिए अच्छा नहीं रहा है। जनवरी और फरवरी में अब तक 25 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 07.02 रुपये महंगा हो गया है।पेट्रोल के साथ ही डीजल की कीमत भी रिकाॅर्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। नए साल में 25 दिन के दौरान ही डीजल 07.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

बात अंतरराष्ट्रीय बाजारों की करें, तो अंतररष्ट्रीय बाज़ार में लंदन ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। इसका असर घरेलू बाजार पर भी हुआ है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल/डीजल की कीमत इस प्रकार है:
शहर का नाम    पेट्रोल रुपये/लीटर    डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली               90.93                     81.32
मुंबई                97.34                      88.44
चेन्नई                92.90                      86.31
कोलकाता        91.12                      84.20

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here