मंच पर ही गश खाकर गिरे रूपाणी, अचानक ब्लड प्रेशर हुआ डाउन

0
101

अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तबीयत रविवार शाम को उस समय अचानक बिगड़ गई, जब वह वडोदरा के निजामपुरा इलाके में मेहसनानगर चौराहे पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम रूपाणी को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां, डॉक्टरों की विशेष टीम उनका इलाज कर रही है।

दरअसल, विजय रूपाणी चुनाव प्रचार के लिए वडोदरा गए थे। वहां, एक रैली को संबोधित करने के दौरान चक्कर खाकर मंच पर गिर गए। मंच पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाला और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया। डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में बताया कि तनाव की वजह से रूपाणी का ब्लड प्रेशर डाउन हो गया था।

गौरतलब है कि गुजरात में इन दिनों 6 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव का प्रचार चल रहा है। आज इसी के तहत मुख्यमंत्री विजय रुपाणी चुनाव प्रचार के लिए वडोदरा के निज़ाम पुरा में पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान अचानक उन्हें वहां चक्कर आ गया और वो मंच पर ही गिर गए।

गुजरात के डेप्युटी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि वडोदरा में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम चक्कर खाकर गिर गए, हालांकि अभी ठीक हैं। थकावट के कारण ऐसा हुआ होगा। गांधीनगर रवाना होने से पहले डॉक्टर वडोदरा हवाई अड्डे पर उनकी जांच की। चिंता की कोई बात नहीं है।

सीएम रूपाणी ने कहा कि अधिक तनाव के कारण चक्कर आ गया। वडोदरा के डॉक्टरों ने जांच की और कहा कि ऐसा शायद थकावट के कारण हुआ है क्योंकि मैं लगातार यात्रा कर रहा हूं। मैं आगे की जांच के लिए जा रहा हूं। मैं पूरी तरह से सामान्य महसूस कर रहा हूं, इसलिए सभी से अपील है कि वो चिंता न करें। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here