नई दिल्ली. महंगाई की मार से परेशान आम जनता को एक के बाद एक बड़ा झटका लगा रहा है। बड़ी खबर आ रही है कि एलपीजी गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर) की कीमत में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत सोमवार 12 बजे सुबह के बाद लागू हो जाएगी।
बता दें वैसे हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं। इस बार एक फरवरी को सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन घरेलू गैस के दामों में बदलाव नहीं किया गया था। हालांकि दिल्ली में रविवार को 50 रुपये बढ़ाने का एलान कर दिया गया है।
याद रहे पिछले साल दिसंबर में भी गैस सिलेंडर की कीमत समान रूप से 50 की बढ़ोतरी की गई थी, इसके बाद 16 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय कीमतों में मजबूती के कारण 16 दिसंबर को एक बार फिर से 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। राज्य ईंधन विपणन कंपनियों के मूल्य अधिसूचना के अनुसार, गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले ₹ 644 से बढ़ाकर 694 प्रति सिलेंडर कर दी गई थी।
आपकी जानकारी के लिए देश में एलपीजी की पहुंच करीब 99.5 फीसदी भाग तक हो गई है। देश में एलपीजी के करीब 28.9 करोड़ कंज्यूमर हो गए हैं और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत राज्य द्वारा संचालित तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती है और मासिक आधार पर संशोधित की जाती है। अंतरराष्ट्रीय ईंधन दरों और अमेरिकी डॉलर-रुपये की विनिमय दरों के आधार पर कीमतें ऊपर या नीचे जा सकती हैं। भारत सरकार वर्तमान में उपभोक्ताओं को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बिक्री पर सब्सिडी प्रदान कर रही है। सिलेंडर खरीदने के बाद सब्सिडी राशि सीधे व्यक्ति के बैंक खाते में जमा हो जाती है।