आजाद ने कहा-जिस दिन कश्मीर में गिरेगी ‘काली बर्फ, उस दिन मैं भाजपा में

0
122

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंसू से भी नहीं पिघले। उन्होंने दो टूक कहा कि भाजपा में शामिल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अगर शामिल होना ही होगा तो जिस दिन कश्मीर में काली बर्फ गिरने लगेगी, उस दिन भाजपा में शामिल हो जाऊंगा। अब बर्फ के काला होने की कोई गुंजाइश तो है नहीं, इसलिए वे भाजपा में कभी शामिल नहीं होंगे। दरअसल, उनका बयान इस संदर्भ में आया, जब कुछ लोगों ने उनके भाजपा में शामिल होने और उपराष्ट्रपति पद पर काबिज होने के कयास लगाए थे।

गुलाम नबी आजाद 4 दशकों के संसदीय कार्यकाल के बाद राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे लगभग 28 वर्षो से राज्यसभा के सांसद थे। उनके विदाई समरोह में प्रधानमंत्री ने आज़ाद की जमकर तारीफ की थी। इतना ही नही एक घटना को याद करते वक्त वो रो भी पड़े थे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि आजाद ऐसे नेता हैं जो अपनी पार्टी के साथ ही सदन और देश की भी चिंता करते हैं। दोनों सदनों मे किये गये आज़ाद के कार्यो का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी विनम्रता, शांत स्वभाव और देश के लिए कुछ करने की भावना प्रशंसनीय है। उनकी यह कटिबद्धता आने वाले समय में भी उन्हे शांति से बैठने नहीं देगी। उनके अनुभव से देश को लाभ मिलेगा, ऐसा कहते हुए कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले को याद कर रो पड़े।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल में फिर से आज़ाद राज्यसभा में आएंगे। तब तक कांग्रेस विरोधी पक्ष नेता का चुनाव नहीं करेगी। राज्यसभा में वापस आने के बाद आज़ाद ही विपक्ष नेता होंगे। सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान आज़ाद ने बार बार कश्मीर से सदन में आने की बात की तो सोनिया ने उन्हे रोकते हुए कहा कि कश्मीर नहीं केरल से वापस आना है। 21 अप्रैल को केरल के तीन सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इसमे आईयूएमएल के अब्दुल वहाब, माकपा के के. रागेश और कांग्रेस के वायलार रवि हैं। सूत्रों के अनुसार, वायलार रवि की जगह आज़ाद को मौका दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here