Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ वक्त बाकी है लेकिन इसे लेकर टीएमसी और बीजेपी में घमासान मचा है. ऐसे में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. ममता ने कहा कि अगर आप दंगा चाहते हो तो फिर बीजेपी को जरूर वोट दीजिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ममता बनर्जी को हरा नहीं सकती, क्योंकि वो अकेली नहीं है, उसके पास लोगों का समर्थन है, जब तक मैं जिंदा हूं, बीजेपी बंगाल में नहीं आ सकती.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा है कि बीजेपी को सत्ता में लाने का मतलब दंगों को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप दंगे चाहते हैं तो फिर बीजेपी को जरूर वोट दीजिए. लेकिन आप ममता बनर्जी को हरा नहीं सकते क्योंकि वो अकेली नहीं है. उसके पास लोगों का समर्थन है. जब तक मैं जिंदा हूं, बीजेपी को यहां आने नहीं दूंगी.’

इससे पहले बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह झूठे दावे कर रही है कि वह किसानों को रुपये नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा था कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार प्रत्येक किसान को पांच हजार रुपये दे रही है और उसने मुफ्त फसल बीमे की भी व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में सूचित किया था कि केंद्र सरकार द्वारा सत्यापन के लिए भेजे गए किसानों के छह लाख आवेदनों में से राज्य सरकार ने जरूरी काम करने के बाद ढाई लाख नामों की सूची वापस भेजी थी. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व वर्धमान जिले के कल्ना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया था कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here