5 फरवरी तक लालू यादव की जमानत पर सुनवाई टली

0
113

रांची. उम्मीद की जा रही थी कि राजद सुप्रीमो लालू यादव को आज जमानत मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें एक सप्ताह और इंतजार करना होगा। जानकारी के अनुसार, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई की शुरुआत में ही चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद के आधी सजा पूरी कर लेने के दावे पर सीबीआई ने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की। सीबीआई की ओर से बताया गया कि लालू यादव की ओर से दाखिल जवाब की कॉपी नहीं मिली है। कॉपी मिलने पर सीबीआई जवाब दाखिल करेगी। अदालत ने उनकी बात को मानते हुए जवाब दाखिल करने की अगली तिथि पांच फरवरी को निर्धारित की है। बता दें कि लालू प्रसाद की आधी सजा आठ फरवरी को पूरी हो रही है।

आपको बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 23 दिसंबर 2017 से चारा घोटाला मामले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। दुमका, देवघर और चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत इन्हें सजा सुना चुकी है। सीबीआई की विशेष अदालत ने इस दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में उन्हें सात साल की सजा सुनाई है। इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद को सात साल की सजा सुनाई है। लालू प्रसाद हाईकोर्ट में इस मामले की आधी सजा पूरी करने का दावा पहले भी कर चुके थे, लेकिन दो बार से आधी सजा पूरी करने का दावा करने के समर्थन में कोई रिकॉर्ड पेश नहीं कर पा रहे थे। दस्तावेज पेश करने के लिए लालू की ओर से समय की मांग की गयी थी और 25 जनवरी को निचली अदालत का रिकॉर्ड पेश किया गया।

इस बीच, वे आधी सजा काट चुके हैं और करीब 18 बीमारियों से ग्रस्त भी हैं। फिलहाल, लालू प्रसाद यादव दिल्ली के एम्स में इलाजरत हैं। इससे पहले ये रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती थे। अचानक तबीयत खराब होने के बाद कोरोना समेत अन्य बीमारियों की जांच रिम्स में की गयी थी। मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के बाद इन्हें दिल्ली एम्स भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here