पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेजी से बढ़ रही है। राज्य में अप्रैल-मई में विधानचुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर बीजेपी तथा टीएमसी कमर कस चुकी है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां आज कोलकाता पहुंच रहे हैं। वहीं उनके दौरे से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आठ किलोमीटर के पैदल मार्च पर निकल चुकी हैं।

आपको बता दें केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। पीएम मोदी इस मौके पर कोलकाता में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यहां वह नेताजी की स्मृति में सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। इस मौके पर मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी।

मोदी के कोलकाता पहुंचने से पहले ममता आठ किलोमीटर की पदयात्रा निकाल चुकी हैं। पदयात्रा दोपहर 12.15 पर शुरू हुई, क्योंकि 23 जनवरी 1897 को इसी वक्त नेताजी का जन्म हुआ था। आपको बता दें कि केंद्र के पराक्रम दिवस के उलट बंगाल सरकार नेताजी जयंती को देशनायक दिवस के तौर पर मना रही है।

बीजेपी बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। पार्टी ने राज्य में इस बार 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कोलकाता पहुंच रहे हैं। मोदी कोलकाता में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह नेताजी की स्मृति में सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here