Courtesy ANI

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बीती रात दिल दहला देने वाला दुर्घटना घटित हुई। जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी इलाके में मंगलवार-बुधवार की रात एक कड़ाके की ठंड के बीच वाहनों की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हुए हैं। घायल हो उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में मंगलवार देर रात एक डंपर मयनातली के रास्ते कहीं जा रहा था। इसी दौरान कम दृश्यता के कारण इस डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर पलट गया। इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार हादके शिकार हुए लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस तथा राहत एवं बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि हादसा कोहरे के कारण हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here