file Picture

खेल एवं युवा मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू फिलहाल आयुष मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। रिजिजू को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को देर शाम एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति से अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम नरेन्द्र मोदी की सलाह पर श्री रिजिजू को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आपको बता दें कि आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक सड़क दुर्घटना में घायल हैं और मौजूदा समय में उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसी के मद्देनजर यह व्यवस्था की गई है। राष्ट्रपति भवन की ओर जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह व्यवस्था नाइक के स्वस्थ होकर अपना काम शुरू करने तक के लिए की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here