प्रतिदिन देश में सड़क दुर्घटनाओं में 415 लोगों की मृत्यु हो रही है। यह कहना है केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का। उन्होंने कहा कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में तेजी से काम कर रही है और उन्हें भरोसा है कि 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी कमी लाने के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।
उन्होंने सोमवार को यहां सड़क सुरक्षा पर एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्घटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण देश में प्रतिदिन 415 लोगों की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं कम हों इसके लिए सड़कों की इंजीनियरिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सडक़ों पर जिन स्थानों पर ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं उन जगह की पहचान कर उनको ठीक किया जा रहा है और इसके लिए 14 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गयी है।
गडकरी ने कहा कि पिछले साल स्वीडन के साथ ‘शून्य सड़क मृत्यु दर’ थीम पर आधारित कार्यक्रम के दौरान 2030 तक भारत में 50 फीसदी सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का लक्ष्य तय रखा गया था, लेकिन देश में सड़क सुरक्षा को लेकर जिस गति से काम हो रहा है, उसे देखते हुए उम्मीद है कि यह लक्ष्य 2025 तक हासिल कर लिया जाएगा।
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सड़कें आर्थिक विकास की जीवन रेखा होती हैं और जिस देश में सड़कों को अच्छा विकास होता है वहां स्वत: ही आर्थिक गतिविधियां बढनी शुरू हो जाती है। कार्यक्रम को सड़क परिवहन मंत्रालय में राज्य मंत्री वी के सिंह तथा नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने भी संबोधित किया।