संवाददाता

प्रखर प्रहरी

नारनौलः हरियाणा के नारनौल में प्रसिद्ध सिनेमा हॉल मोहिनी थियेटर वाली गली पिछले कुछ महीनों से अवैध पार्किंग की समस्या से लोग त्रस्त है। अवैध पार्किंग की वजह से इस गली के दुकानदार काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस गली के दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानें खुलने से पहले ही गली में दर्जनों मोटरसाइकिलें खड़ी हो जाती हैं और पूरे दिन लावारिस की तरह गली में खड़ी रहती हैं।

इस गली के दुकानदारों का कहना है कि इन मोटरसाइकिलों में महज 10 फ़ीसदी बाइकें ही इस गली में रहने वाले और दुकानदारों की होती हैं, जबकि बाकी मोटरसाइकिलों का कोई अता पता नहीं होता है कि इनका मालिक कौन है।

आपको बता दें कि कोरोना के कारण पिछले कई महीनों से मोहिनी सिनेमा बंद है, जिसका फायदा उठाकर लोग सिनेमा हॉल के एक तरफ अपनी मोटरसाइकिलें खड़ी कर इधर- उधर चले जाते है। इस वजह से लोगों को आने- जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इन लावारिश मोटरसाइकिलों की वजह से दिन में कई बार जाम लग जाता है। दुकानदारों के मुताबिक इन मोटरसाइकिलों की वजह से गली में लोगों का आवागमन भी कम होता है और उनका कारोबार प्रभावित होता है। दुकानदारों ने जिला प्रशासन और विशेष तौर पर ट्रैफिक पुलिस से अनुरोध किया है कि इस समस्या से उन्हें निजात दिलवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here