कांग्रेस नेता अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर हैं। उन्होंने मंगलवार को किसानों के आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि किसानो की मांग को लेकर सरकार की नीयत साफ नहीं है और किसान सरकार के इरादों को समझते हैं।
राहुल ने कहा कि किसान जानता है कि उन्हें उलझाने की कोशिश की जा रही है और इसीलिए वे भी अपनी मांग माने बिना घर लौटने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा , “ सरकार की सत्याग्रही किसानों को इधर-उधर की बातों में उलझाने की हर कोशिश बेकार है। अन्नदाता सरकार के इरादों को समझता है; उनकी मांग साफ़ है –कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो, बस।”
आपको बता दें कि युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता आज यहां कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास का घेराव करेंगे तथा सरकार पर किसानों की बात मानने के लिए दबाव बनाएंगे।